WPL 2023 में Mumbai Indians ने लगाया जीत का पंजा, Gujarat Giants को 55 विकेट से दी मात

By रितिका कमठान | Mar 15, 2023

महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खुद को सबसे कामयाब टीम साबित किया है। मुंबई ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जाएंट्स की टीम को 55 रनों से मात देकर लगातार पांच मुकाबले जीतने की उपलब्धि भी हासिल की है। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पॉइंट्स टेबल में भी मुंबई की टीम के दस अंक हो गए है।

दोनों टीमें शाम 7.30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरी। इस मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक निकला, जिसके प्रवाह में गुजरात की टीम बह गई। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे गुजरात हासिल नहीं कर सकी। गुजरात की टीम 107 रन ही बना सकी। चेज करने उतरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 107 रन बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर से कप्तानी पारी खेली, और उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों में दो छक्के और सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए। वहीं यस्तिका भाटिया ने भी दमदार 44 और नेट सीवर ब्रंट ने 36 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। वहीं गेंदबाजी में एश्ले गार्डनर ने गुजरात के तीन विकेट को पवेलियन पहुंचाया।

कमाल नहीं कर सकी गुजरात
गुजरात की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मुंबई इंडियंस की दमदार गेंदबाजी के सामने सोफिया डंकले नहीं टिक सही और मुकाबले की पहली ही गेंद पर जीरो रन पर विकेट दे बैठी। एस मेघना 16 रन और हरलीन देओल 22 रन बनाकर आउट हुईं। 

गुजरात के लिए एनाबेल सदरलैंड भी कमाल नहीं कर पाई। वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी। एश्ले गार्डनर आठ रन, डी हेमलता छह रन, कप्तान स्नेह राणा 20 रन, सुषमा वर्मा 18 रन, किम गर्थ आठ रन बनाए। तनुजा कांवर भी शून्य पर आउट हुई। मुंबई के लिए नेट सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज बन तीन-तीन विकेट, अमेलिया कर ने दो और इसी वोंग को एक विकेट मिला। 

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां