Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया

By Anoop Prajapati | May 05, 2024

अपनी चुनावी यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम मुंबई पहुंची है। जहाँ मुंबई उत्तर से भाजपा प्रत्याशी मिहिर कोटेचा से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बातचीत की। बातचीत में बीजेपी उम्मीदवार कोटेचा ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपना मॉडल प्रस्तुत किया है। 


मुंबई की सड़कों पर उमड़ रहे जनसैलाब को लेकर मिहिर कोटेचा ने कहा कि यह जनसैलाब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की वजह से है। और मतदाताओं ने मन बना लिया है कि मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। अपनी उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक कर्मठ सैनिक हैं। पार्टी ने उन्हें जैसे ही चुनाव लड़ने का आदेश दिया वे फौरन ही मैदान में उतर गए। कोटेचा ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया तो वह निश्चित ही दिल्ली पहुंचेंगे। 


अपने विकास मॉडल को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्षेत्र मुलुंड टर्मिनस की शुरुआत करना है और पहली गाड़ी जो वहां से छूटेगी, वह कोंकण एक्सप्रेस होगी। दूसरा यहां पर दो बड़े डंपिंग ग्राउंड को बंद करना है। भांडुप और विक्रोली में नाट्यगृह सभा ग्रहण को स्थापित करना है। जिससे जो लोग हमारी संस्कृति से जो लोग जुड़ना चाहते हैं, उनको बहुत दूर ना जाना पड़े। इसके अलावा घाटकूपर की बस्तियां का विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। 


धारावी के पुनर्विकास पर उन्होंने कहा कि मुंबई के अलग-अलग जगह पर मांगे गए भूखंडों में से एक भूखंड की जगह उनके क्षेत्र में भी मांगी गई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना कपिल शर्मा से करते हुए उन्होंने कहा कि वे जो भी बोलते हैं। उसका लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है। जनता उनकी बातों को मजाक में लेती है। राहुल गांधी का नाम लेने पर लोगों की हंसी छूट पड़ती है।  विपक्ष को लेकर कोटेचा ने दावा किया कि उनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। वे केवल सहानुभूति के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हैं। जिससे जनता प्रभावित नहीं होगी और वह विकास के मुद्दे पर ही भाजपा को वोट करेगी। 


उद्धव ठाकरे को लेकर बीजेपी के उम्मीदवार ने कहा कि उद्धव ने इफ्तार में जाना शुरू कर दिया है और उन्होंने बहुत पहले ही भगवा चोला उतारकर हरा चोला पहन लिया है। उन्होंने साथ ही कांग्रेस एक डूबती नैया है। जिसे छोड़कर सभी भागते हैं और मोदी जी से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar