मुंबई पुलिस ने तहव्वुर राणा से आठ घंटे तक पूछताछ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2025

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक दल ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से नयी दिल्ली में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चार अधिकारियों वाली अपराध शाखा की टीम ने आतंकवादी हमलों की साजिश में राणा की कथित भूमिका के बारे में बुधवार को उससे पूछताछ की।

अधिकारी ने आगे कोई जानकारी दिए बिना बताया कि पूछताछ के दौरान राणा ने टालमटोल भरे जवाब दिए और सहयोग नहीं किया। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी राणा (64) को इस महीने की शुरुआत में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में उनकी कथित भूमिका के लिए अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था। वह वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी मेंराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में है।

मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश में राणा की भूमिका उसके बचपन के दोस्त और सह-आरोपी डेविड हेडली से पूछताछ के दौरान सामने आई थी। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों में 10 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे, जिन्होंने अरब सागर के रास्ते मुंबई पहुंचने के बाद कई स्थानों पर समन्वित हमले किए थे - जिनमें एक रेलवे स्टेशन, दो पांच सितारा होटल और एक यहूदी केंद्र शामिल थे। यह हमला लगभग 60 घंटे तक चला और इसमें 166 लोगों की जान चली गयी।

राणा पर हेडली उर्फ ​​दाउद गिलानी और आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) के गुर्गों तथा पाकिस्तान स्थित अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर भारत की वित्तीय राजधानी पर तीन दिनों तक आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

भारत के कुछ हिस्सों और... फाइनल डील से पहले EU के इस देश से ये क्या बोले जयशंकर

ठगों के जाल में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर! गजेंद्र चौहान के खाते से उड़े 98 हजार रुपये, पुलिस ने कराया रिकवर

भारतीय उच्चायुक्त को निकाल फेंकने की धमकी, सेना ने घेरा बांग्लादेश बॉर्डर

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण