Mumbai: सेल्समैन ने पत्नी की हत्या करने के बाद इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2024

पश्चिमी मुंबई के गोरेगांव में शुक्रवार को 57 वर्षीय एक सेल्समैन ने कथित तौर पर अपनी भौतिक चिकित्सक (फिजियोथेरेपिस्ट) पत्नी की हत्या कर दी और फिर एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जिम उपकरण विक्रेता किशोर पेडनेकर और उनकी पत्नी राजेश्री के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि किशोर कथित तौर पर अवसादग्रस्त था।

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना जवाहर नगर इलाके में सुबह साढ़े पांच बजे हुई। पेडनेकर ने अपनी पत्नी राजेश्री की हत्या कर दी और फिर एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘पेडनेकर टोपीवाला मेंशन के सामने सड़क पर पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना देने के लिए उसकी पत्नी को किए गए फोन का जवाब नहीं मिला और दंपति का फ्लैट बंद पाया गया। हमें फ्लैट की चाबी पेडनेकर के पहने हुए लॉकेट में मिली।’’

अधिकारी ने बताया कि जब फ्लैट खोला गया तो पेडनेकर की पत्नी राजेश्री हॉल में पड़ी मिली और निकटवर्ती अस्पताल ले जाने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘दंपति का बेटा दिल्ली में रहता है और उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर