झाड़-फूंक के संदेह में की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2025

सोनभद्र जिले के म्योरपुर में बृहस्पतिवार की शाम झाड़—फूंक करने के संदेह में एक व्यक्ति ने अपने पिता की लकड़ी से वार करके हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी ने बताया कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव में रामजतन नामक व्यक्ति ने अपने पिता राजमल (65) के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया जिसके बाद उन्हें जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि रामजतन विवाह को कई वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई संतान नहीं होने के लिये अपने माता—पिता को जिम्मेदार मानता था और वह उन पर तंत्र—मंत्र करने का आरोप लगाता था और इसी बात को लेकर उसका अपने मां—बाप से कई बार विवाद हो चुका था।

त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी आरोपी का अपने माता—पिता से विवाद हुआ था और इसी दौरान उसने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी