श्रीलंका में कड़ी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019

कोलंबो। श्रीलंका में ईस्टर पर हुए श्रृंखलाबद्ध आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद शुक्रवार को यहां की मस्जिदों के बाहर सशस्त्र पुलिस और खोजी कुत्तों को सुरक्षा में तैनात किया गया जहां जुमे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम धर्मावलंबी धीरे धीरे पहुंचे। बड़ी संख्या में लोग जाने से डर भी रहे हैं। कुछ मस्जिदों ने डर के माहौल में नमाज रद्द कर दी और श्रीलंका के मुस्लिम मामलों के मंत्री ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि घरों पर ही नमाज अदा करें और उन गिरजाघरों से एकजुटता दिखाएं जो बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका ब्लास्ट में नहीं मरे 359 लोग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की संख्या में किया संशोधन

मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने कहा था कि हमलावरों को देश की मस्जिदों में दफन नहीं किया जाएगा जिसके बाद कुछ मुस्लिमों ने आशंका जताई कि इस्लामी कट्टरपंथी उन्हें निशाना बना सकते हैं। राजधानी कोलंबो में जिन मस्जिदों में नमाज हुई, वहां नमाजियों की संख्या बहुत कम थी। दावतगाहा जुमा मस्जिद के प्रमुख रियाज सैली ने कहा कि हम आतंकवादियों को संदेश देना चाहते हैं कि हम डरेंगे या डिगेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आने की मुख्य वजह यह भी है कि हम गिरजाघरों में विस्फोटों में मारे गये लोगों के लिए विशेष नमाज अदा करना चाहते हैं।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी