मंगलुरु में मुस्लिम संगठनों ने निशाना बनाकर हत्या करने की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एसकेएसएसएफ) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने 27 मई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुका में एक मुस्लिम युवक की हत्या की निंदा की है।

एसकेएसएसएफ के राज्य महासचिव अनीस कौसरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हत्याओं की इन घटनाओं ने आम जनता में भय पैदा कर दिया है और कामकाजी वर्ग की आजीविका और सुरक्षा को खतरा पैदा कर दिया है।

कौसरी ने कहा, अब्दुल रहमान न तो आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और न ही किसी राजनीतिक समूह से जुड़ा था। वह अपने धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जाना जाता था और सभी समुदायों के लोगों के साथ सद्भाव से रहता था।

उन्होंने कहा, वह स्थानीय मोहल्ला समिति के महासचिव के रूप में भी काम कर रहे थे और एसकेएसएसएफ के सक्रिय कार्यकर्ता थे। संगठन ने अपराधियों और भड़काऊ भाषणों के माध्यम से नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

एसकेएसएसएफ ने आरोप लगाया, यह हत्या सांप्रदायिक तत्वों द्वारा खुलेआम प्रसारित किए जा रहे नफरत भरे भाषण का सीधा परिणाम है। एसडीपीआई ने दक्षिणपंथी संगठनों पर रहमान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया और सरकार की चुप्पी की कड़ी आलोचना की। उसने आरोप लगाया कि सरकार की इस तरह की निष्क्रियता ऐसे तत्वों को हिंसा के लिए बढ़ावा दे रही है। दोनों संगठनों के नेताओं ने इस घटना के लिए जिम्मेदार दक्षिणपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत