वाराणसी में दस रुपये प्रति लीटर हुआ कम हुआ सरसों तेल का दाम, आठ जून के बाद और कमी के आसार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2021

ग्रामीण क्षेत्र में सरसों तेल की मांग इस समय बहुत कम हो गयी है। कारण की इस समय गांव में लोग नई फसल की पेराई करवाकर सरसों तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। तेल की मांग शहरों में पूर्व के ही बराबर है। खाद्य तेलों के दामों में 15 मार्च के बाद से लगातार बढ़त के बाद अब एक सप्ताह से गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी खाद्य मंडी विश्वेश्वरगंज में बुधवार को तेल का भाव अचानक 10 रुपये प्रतिलीटर कम हो गया। वहीं रिफाइंड तेल के दाम में भी 5 रुपये प्रतिलीटर की गिरावट हुई है।

इसे भी पढ़ें: महामारी की तीसरी लहर की तैयारी पर बुद्धिजीवियों ने विपक्षी पार्टियों को लिखा पत्र

मंडी के थोक व्यापारी दिलीप जायसवाल ने बताया कि विदेशों में पाम आयल के भाव में 10 रुपये और सोयाबीन के भाव में आठ रुपये प्रतिकिलो की कमी होने से भारत में रिफाइंड तेल के भाव में कमी आई है। वहीं इस बार सरसों का उत्पादन अधिक होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सरसों तेल की मांग भी कम हो गयी है। इस कारण सरसों तेल के भाव में कमी हुई है। अभी 8 जून से जैसे ही ब्लाइंडेड तेल पर लगा रोक हटेगा वैसे ही तेल के भावों में और गिरावट आना तय है।

 

इसे भी पढ़ें: नये सीबीआई प्रमुख के चयन वाली समिति की प्रधानमंत्री मोदी ने की अध्यक्षता

 

प्रमुख खबरें

S Jaishankar ने वाशिंगटन की यात्रा से पहले अमेरिकी राजदूत गोर से मुलाकात की

हिंसा के दौर में गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता

आज मार रहा हूं, कॉल रिकॉर्ड कर... SWAT commando Kajal Chaudhary के पति ने पत्नी की हत्या के दौरान साले को फोन किया

Martyrs Day: दिल्ली उच्च न्यायालय में दो मिनट का मौन रखा गया