एकनाथ शिंदे को छोड़कर नागपुर लौटे नितिन देशमुख, बोले- मुझे किया गया था किडनैप, मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं

By अनुराग गुप्ता | Jun 22, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि 47 विधायक उनके साथ हैं। इसके कुछ वक्त बाद ही एक विधायक सूरत से भागकर नागपुर पहुंचा। जहां पर विधायक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। सूरत से नागपुर भागकर पहुंचे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि उन्हें किडनैप किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: 'एकनाथ शिंदे के पास हैं 46 विधायक', बोले- अभी तक BJP से नहीं हुई कोई बातचीत, हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे 

उद्धव ठाकरे के साथ हैं नितिन देशमुख

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने बताया कि 100-150 पुलिसकर्मी उनके पीछे थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और ऐसा नाटक किया गया कि मुझे अटैक आया है। वे मेरा ऑपरेशन करना चाहते थे, उसके जरिए मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी लेकिन भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं। मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं।

विधानसभा भंग मिल रहे संकेत

इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जब इस प्रकार की स्थिति किसी राज्य में बनती है तो ये इतिहास है कि विधानसभा भंग की जाती है। महाराष्ट्र की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है। मुझे विश्वास है कि शिवसेना के जो विधायक गुवाहाटी में बैठे हैं वो सोचेंगे और परिवार में वापस दाखिल होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी करना है उसका निर्णय महाविकास अघाड़ी एक साथ लेगी लेकिन जब तक विधायक मुंबई में नहीं आते हैं तब तक कोई निर्णय नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक संपन्न, एकनाथ शिंदे समेत 8 मंत्री रहे नदारद, वर्चुअली जुड़े कोरोना पॉजिटिव उद्धव ठाकरे 

NCP ने बुलाई बैठक

मौजूदा घटनाक्रम को लेकर एनसीपी ने विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को होगी। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के साथ बैठक की। जिसमें 44 में से 41 विधायक मौजूद रहे और 3 विधायक रास्ते में थे। इसके बाद कमलनाथ ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेरी अभी शरद पवार से बात हुई है, उन्होंने मुझे कहा कि एनसीपी भी महाविकास अघाडी को समर्थन देती रहेगी... भाजपा पद का प्रलोभन और पैसे की राजनीति करती है। ये देश के भविष्य को खत़रे में डाल रही है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग