मेरा दिल, आत्मा बेंगलुरु... IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने बयां की दिल की बात, जानें क्या कहा?

By Kusum | Jun 04, 2025

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने की खुशी में भावुक हो गए। कोहली ने बेंगलुरु की जीत पर कहा कि मैंने इस टीम को अपना सब कुछ दिया है। इसमें मेरी यंग एज से लेकर मेरा पूरा अनुभव भी शामिल है। साथ ही कोहली ने कहा कि मेरा दिल और मेरी आत्मा सब बेंगलुरु के लिए है। 


विराट कोहली ने बेंगलुरु की जीत पर कहा कि ये जीत जितनी फैंस के लिए है उतनी ही टीम के लिए भी है। विराट ने आगे कहा कि आईपीएल को 18 साल हो गए हैं। मैंने इस टूर्नामेंट को अपनी जवानी से लेकर अपना प्राइम टाइम तक सब कुछ दिया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन भी आएगा। 

 

विराट कोहली ने अपने दोस्त एबी डीविलियर्स के लिए कहा कि एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वो बेहतरीन है। विराट ने बताया कि उन्होंने मैच से पहले डी विलियर्स से कहा था कि ये मैच भी आपका है और मैं चाहता हूं कि इस जीत का जश्न डीविलियर्स हमारे साथ मनाएं। कोहली ने बताया कि एबी आज भी हमारे वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं, जबकि उन्हें रिटायर हुए चार साल हो गए हैं। एबी हमारे साथ पोडियम पर खड़े होने के हकदार भी हैं। 


साथ ही विराट ने कहा कि, मैं इस टीम के लिए तब तक खेलता रहूंगा, जब तक कि मेरे पास आईपीएल खेलने का मौका है। मैं अपने आखिरी मैच तक इस टीम को सबकुछ दे देना चाहता हूं। विराट ने कहा कि आज वो एक बच्चे की तरह सोएंगे अपने दिमाग में बिना कोई चिंता लिए। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील