मेरा काम पेनल्टी कार्नर पर गोल करना है: रूपिंदर पाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2016

कुआंटन। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में शानदार फार्म में चल रहे भारत के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह का कहना है कि वह सिर्फ पेनल्टी कार्नर पर गोल करने की अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कैरियर में पहली बार रूपिंदर ने एक हाकी टूर्नामेंट में 10 गोल किये हैं। जापान के खिलाफ छह गोल करने के बाद रूपिंदर ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक एक गोल किया। इसके बाद कल मलेशिया के खिलाफ 2–1 से मिली जीत में दोनों गोल दागे।

रूपिंदर ने कहा कि वह नाकआउट दौर में कुछ गोल और करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ''मेरे लिये यह स्वप्निल प्रदर्शन रहा। अहम गोल करने से बहुत अच्छा महसूस होता है।’’ उन्होंने कहा, ''मेरा काम पेनल्टी कार्नर पर गोल करना है और इसी के लिये मैं टीम में हूं। मैने सुल्तान अजलन शाह कप के जरिये 2010 में पदार्पण किया और ब्रिटेन के खिलाफ उसी टूर्नामेंट में हैट्रिक बनाई।’’ उन्होंने कहा, ''यह सब हाकी की मेरी अच्छी यादों में से है।''

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई