Asia Cup 2025 | टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार का ऐलान: एशिया कप की पूरी फीस भारतीय सेना और पहलगाम के पीड़ितों को समर्पित की

By रेनू तिवारी | Sep 29, 2025

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि एशिया कप से मिलने वाली पूरी मैच फीस वह भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे। भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप जीता।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद एक्स पर लिखा ,‘‘ मैने इस टूर्नामेंट से अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे ख्यालों में हैं। जय हिंद।’’ भारतीय खिलाड़ियों को टी20 प्रारूप में हर मैच में चार लाख रूपये मिलते हैं यानी टूर्नामेंट के सात मैचों के लिये सूर्यकुमार को 28 लाख रूपये मिलेंगे।

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद कई विवादास्पद क्षण आए। खिताब जीतने के बाद, भारतीय टीम ने मंच पर आने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे पीसीबी और एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करना चाहते थे।

सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप ट्रॉफी न मिलने पर खुलकर बात की

गौरतलब है कि भारतीय टीम खिताब लेने के लिए मंच पर नहीं आई, इसलिए मोहसिन नकवी, जिन्हें ट्रॉफी देनी थी, ट्रॉफी लेकर चले गए। भारत ने बिना खिताब के जश्न मनाया, और इसी पर विचार करते हुए, सूर्यकुमार यादव ने दावा किया कि उन्होंने पहली बार ऐसा कुछ देखा था।

इसे भी पढ़ें: India Refuses To Accept Asia Cup Trophy | भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का दिल छू लेने वाला बयान: 'मेरी असली ट्रॉफी मेरे 14 अनमोल साथी खिलाड़ी हैं!'

 

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है और जब से मैंने क्रिकेट को फॉलो करना शुरू किया है, तब से मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। मेरा मतलब है कि यह भी एक कड़ी मेहनत से अर्जित ट्रॉफी है... मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे और मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता।"

वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई नवंबर में आईसीसी की अगली बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी के खिलाफ ‘कड़ा विरोध दर्ज’ करेगा जिन्होंने भारतीय टीम द्वारा दुबई में उनसे एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद चैम्पियन टीम को ट्रॉफी ही नहीं दी। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने टीम के इनकार को सही ठहराते हुए कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति से भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं ले सकती जो ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो।’ भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2025 | एशिया कप में भारत का जलवा! पाकिस्तान से ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया का इनकार, BCCI ने की 21 करोड़ के इनाम की घोषणा,

नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ अपने देश के गृहमंत्री भी हैं। सैकिया ने कहा ,‘‘ जहां तक ​​ट्रॉफी का सवाल है, ट्रॉफी वितरण का सवाल है, भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार किया लेकिन इससे उस व्यक्ति को ट्रॉफी और पदक अपने साथ अपने होटल ले जाने की अनुमति नहीं मिल जाती।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह अप्रत्याशित है, बहुत बचकाना है और हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली आगामी आईसीसी बैठक में आईसीसी के समक्ष बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी