By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2021
वाशिंगटन। लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने बायें पैर में दर्द के बीच सिटी ओपन के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के जैक सॉक को हराया।
नडाल ने काफी गलतियां की लेकिन इसके बावजूद दुनिया के 192वें नंबर के खिलाड़ी सॉक को तीन घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-6 से हराने में सफल रहे। नडाल इस टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे हैं और उन्हें खेलते हुए देखने 7500 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था।