टेनिस स्टार राफेल नडाल ने किया अमेरिकी ओपन से हटने का फैसला, जानिए कारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2021

मैड्रिड। पूर्व नंबर एक टेनिस स्टार राफेल नडाल ने शुक्रवार को अमेरिकी ओपन से हटने का फैसला किया और कहा कि वह पैर की चोट के कारण इस साल टेनिस नहीं खेलेंगे। फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारकर बाहर होने के बाद स्पेन के इस धुरधंर ने थकान के कारण विम्बलडन और तोक्यो ओलंपिक दोनों से हटने का फैसला किया था। नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं 2021 सत्र के दौरान टेनिस खेलना जारी नहीं रख पाऊंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जैसा कि आप जानते हो, मैं अपने पैर की वजह से पिछले साल से अब तक काफी परेशान हूं जिसके कारण मैंने कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। ’’

इसे भी पढ़ें: 3 अक्टूबर को SAFF चैंपियनशिप में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा

पैंतीस साल के नडाल ने कहा, ‘‘पिछले साल मैं अभ्यास नहीं कर सका और उस तरह की तैयारी नहीं कर सका जिसकी प्रतिस्पर्धी होने के लिये मुझे जरूरत थी और मैं जैसा चाहता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चोट नयी नहीं है। यह वही चोट है जो 2005 से चली आ रही है। उस समय डॉक्टर मेरे करियर के भविष्य के बारे में काफी नकारात्मक थे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐसा करियर बनाने में सफल रहा जिसके बारे में मैं सपना भी नहीं देख सकता था इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि मैं फिर से चोट से उबर जाऊंगा। ’’ नडाल ने कहा कि वह प्रत्येक दिन चोट से लड़ेंगे क्योंकि उन्हें भरोसा है कि उनके करियर में अभी ‘दो खूबसूरत वर्ष’ बचे हैं। नडाल ने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिससे वह जोकोविच और रोजर फेडरर की बराबरी पर हैं। नडाल इस समय चौथी रैंकिंग पर काबिज हैं, उन्होंने इस साल क्लेकोर्ट पर बार्सिलोना और रोम में दो टूर्नामेंट जीते हैं।

प्रमुख खबरें

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?