By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2025
मणिपुर में नगा समुदाय के हजारों लोगों ने बुधवार को राज्य के चंदेल और तेंगनौपाल जिलों में रैली निकाली और म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने तथा पड़ोसी देश के साथ मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) को समाप्त करने का विरोध किया।
चंदेल नगा पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (सीएनपीओ) द्वारा आयोजित इस रैली में प्रदर्शनकारियों ने सीमा पर बाड़ लगाने के खिलाफ नारे लगाए और दावा किया कि इससे सीमा के दोनों ओर रहने वाले नगा समुदाय के लोग बंट जाएंगे।
रैली में दशकों पुरानी नगा राजनीतिक समस्या के समाधान के लिए बातचीत में तेजी लाने का भी आह्वान किया गया। बाद में, सीएनपीओ और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा चंदेल जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगा लोगों की एकता और अधिकारों की रक्षा करने की मांग की गई है।