नायडू और ओम बिरला ने मंत्री समूह के साथ संसद के शीतकालीन सत्र के संबंध में विमर्श किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2019

नयी दिल्ली। संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को सुचारु बनाने पर विचार विमर्श करने के लिये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को मंत्रियों के समूह के साथ बैठक की। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इसकी पुष्टि करते हुये बताया गया कि नायडू के आवास पर हुयी इस अहम बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और अन्य मंत्रियों के अलावा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्विटर पर बैठक की तस्वीर साझा करते हुये कहा, ‘‘आज केंद्रीय मंत्रियों के एक दल ने माननीय उपराष्ट्रपति तथा लोकसभा के माननीय अध्यक्ष के साथ उपराष्ट्रपति निवास पर भेंट की और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के संबंध में विचार विमर्श किया।’’बैठक में संसदीय कार्य राज्य मंत्री बी मुरलीधरन, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र आगले महीने 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक आहूत किया गया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद