बाइडेन-सैंडर्स एकता कार्य बलों के लिए छह प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नामित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से शीर्ष पद के संभावित उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाइडेन-सैंडर्स एकता कार्य बल में विविध क्षेत्रों के छह प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को नामित करने की घोषणा की है। इस कार्य बल का उद्देश्य नवंबर में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर पार्टी को एकजुट रखना है। सिएटल से कांग्रेस सांसद प्रमीला जयपाल और पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को स्वास्थ्य देखभाल कार्य बल का सह-अध्यक्ष नामित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है ‘ओपन स्काइज’ संधि? अमेरिका ने क्यों किया इससे अलग होने का फैसला

बोस्टन की जलवायु परिवर्तन कार्यकता वर्षिणी प्रकाश (26) इन कार्य बलों की सबसे युवा सदस्य हैं। जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित अग्रणी संगठन सनराइज मूवमेंट की कार्यकारी निदेशक वी. प्रकाश जलवायु परिवर्तन समूह की सदस्य होंगी। पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी इस कार्य बल के अध्यक्ष हैं। बाइडेन के अभियान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कानून विद चिराग बैंस को आपराधिक न्याय सुधार कार्य बल का सह-अध्यक्ष नामित किया गया है। प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री और पूर्व लॉबिस्ट सोनल शाह को अर्थव्यवस्था कार्य बल के लिए नामित किया गया है। इस बीच, फॉक्स न्यूज के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आठ प्रतिशत अंकों की बढ़त लिए हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार