नमो नमो वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं : मायावती

By अभिनय आकाश | Apr 13, 2019

बदायूं। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्‍ट्रीय लोकदल गठबंधन की संयुक्‍त रैली उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में हुई। इस रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया। मायावती उत्तर प्रदेश से योगी की पार्टी को ना अली का वोट मिलेग और ना ही मेरी जाति से जुड़े बजरंगबली। बसपा प्रमुख मायावती ने बताया कि हमें बजरंगबली इसलिए भी चाहिए, क्योंकि यह हमारे दलित जाति से जुड़े हैं और इसकी खोज मैंने नहीं बल्कि यूपी सीएम योगी ने कहा कि वे बनवासी हैं। मैं आभारी हूं कि योगी जी ने हमारे वंशज की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: बजरंगबली और अली का विवाद पैदा करने वाली ताकतों से रहें सावधान: मायावती

योगी के बजरंग बली और अली वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए मायावती ने कहा कि हमारे अली भी हैं और बजरंगबली भी। नमो नमो करने वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं। मायावती ने दोनों दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के घोषणापत्र हवाहवाई हैं। दोनों पार्टियां प्रलोभन भरे वादे करती हैं। भाजपा सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस दौरान अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिहं भी मौजूद रहे। बता दें कि बदायूं से गठबंधन की ओर से संयुक्‍त उम्‍मीदवार मुलायम सिंह यादव के भतीजे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को गठबंधन की पहली बड़ी रैली सहारनपुर के देवबंद में हुई थी। उस रैली में भी तीनों दलों के शीर्ष नेताओं ने शिरकत की थी।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया