पीएम मोदी सोमवार को गुजरात में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2017

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात आ रहे हैं जहां वे गांधीनगर के पास एक गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी ने कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन भाजपा गुजरात गौरव यात्रा के आज समाप्त होने के मौके पर कर रही है।

उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय गुजरात गौरव यात्रा की शुरूआत एक अक्तूबर को हुई थी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। इस यात्रा के दौरान 4471 किलोमीटर की दूरी तय की गई और यह गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी । वघानी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री भट गांव में गुजरात गौरव महासम्मेलन में करीब सात लाख भाजपा कार्यकर्ताओं का मागर्दशक करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता मौजूद रहेंगे। पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। उन्होंने 8 अक्तूबर को अपने गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोडशो भी किया था।

प्रमुख खबरें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स