राष्ट्रीय दलों को 20 हजार से अधिक राशि में 102 करोड़ का चंदा मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2016

राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 2015-16 के दौरान 20,000 रूपये से अधिक की राशि में 100 करोड़ रूपये से अधिक धन चंदे के रूप में मिला। इस सीमा के बाद धन देने वाले स्रोत की जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा को 613 लोगों या संगठनों से सबसे अधिक 76.85 करोड़ रूपये का चंदा मिला। वहीं कांग्रेस ने घोषणा की है कि उसे 918 लोगों या संगठनों से 20.42 करोड़ रूपये का चंदा प्राप्त हुआ।

 

राजनीतिक दलों को चंदे के रूप में प्राप्त 20,000 रूपये से कम की राशि के लिए जांच-पड़ताल की जरूरत नहीं पड़ती है और चुनाव आयोग ने हाल में सरकार से इस बात की अनुशंसा की है कि पार्टियों के लिए 2000 रूपये से अधिक के बेनामी चंदे को प्रतिबंधित किया जाए। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल एलेक्शन वाच (एनईडब्ल्यू) द्वारा संयुक्त तौर पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय पार्टियों को 1744 लोगों या संगठनों ने 20,000 रूपये से अधिक का चंदा दिया और इसकी कुल राशि 102.02 करोड़ रूपये बैठती है। रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा द्वारा घोषित चंदा कांग्रेस, राकांपा, भाकपा, माकपा और तृणमूल कांग्रेस द्वारा घोषित समान अवधि की कुल राशि का तीन गुना से भी अधिक है।

 

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी