अब यूजर्स UPI के जरिए निकाल सकते हैं गोल्ड लोन या FD का पैसा, जानें कैसे?

By Kusum | Jul 21, 2025

सरकार द्वारा यूपीआई यूजर्स को अच्छी खबर दी गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई के जरिए पेमेंट करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स गोल्ड लोन, बिजनेस लोन और एफडी की रकम भी यूपीआई के जरिए कहीं भेज सकते हैं। लोन अकाउंट को यूपीआई अकाउंट से भी लिंक किया जा सकेगा। इससे आप क्रेडिट कार्ड से लेकर बिजनेस लोन तक का पेमेंट Paytm, Phonepe, Google pay और UPI ऐप से कर सकेंगे। ये नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होगा।

बिना बैंक जाए ही निकाल पाएंगे पैसा

 पेमेंट करने के तरीके को और आसान और सिक्योर बनाने के लिए NPCI ने हाल ही में कई अहम फैसले लिए। अब एक बार फिर से पेमेंट करने के दायरे को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। फिलहाल यूपीआई यूजर्स केवल सेविंग्स अकाउंट या ओवरड्राफ्ट अकाउंट ही यूपीआई से लिंक कर सकेंगे। इनके जरए ही पेमेंट किया जा सकेगा, कुछ RuPay क्रेडिट कार्ड को भी यूपीआई से जोड़ा गया है, लेकिन इसकी संख्या कम है। अब नए नियम के साथ, ग्राहक बिना बैंक जाए गोल्ड लोन और पर्सनल लोन का पैसा ऑनलाइन निकाल सकेंगे।

यूपीआई के मौजूदा नियमों में P2M मनी ट्रांसफर की सुविधा है, लेकिन नए नियम के लागू होने के साथ P2P के साथ-साथ P2PM ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे। इतना ही आप कैश भी निकाल सकेंगे। हालांकि, NPCI ने इसके लिए कुछ नियम भी तय किए हैं जैसे कि यूजर्स एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपये तक का ही पेमेंट कर पाएंगे। साथ ही एक दिन में कैश निकालने की लिमिट 10000 रुपये ही है। इसके अलावा, P2P डेली ट्रांजेक्शन की लिमिट भी 20 कर दी गई है।

इसके साथ ही आप यूपीआई के जरिए कौन-सा पेमेंट कर पाएंगे इसका फैसला भी बैंक लेगा। जैसे आपने पर्सनल लोन लिया है तो बैंक हॉस्पिटल बिल या स्कूल या कॉलेज की फीस के लिए ही लोन के पैसों की इजाजत देगा। ये सुविधा खासतौर पर उन छोटे कारोबारियों के लिए फायदेमंद होगी, जो 2-3 लाख रुपये तक बिजनेस लोन लेते हैं और हर बार उन्हें पेमेंट करने के लिए बैंक के बार-बार चक्कर काटने नहीं होंगे। 

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध