राज्यसभा उपसभापति चुनाव से पहले कांग्रेस को लगे झटके पर झटके

By नीरज कुमार दुबे | Aug 09, 2018

राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए एनडीए का पलड़ा आज तब भारी हो गया जब ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने राजग उम्मीदवार डॉ. हरिवंश को वोट देने की घोषणा की। पटनायक ने कहा कि हमसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बातचीत की थी। हमने तय किया है कि हम उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। नवीन पटनायक की घोषणा इस मायने में अहम है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से राजग से नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में नवीन पटनायक ने एनआरसी मुद्दे पर भाजपा सरकार का समर्थन किया था।

उपसभापति चुनाव के माध्यम से एनडीए विपक्षी खेमे में जबरदस्त सेंध लगाने में कामयाब रहा है। अभी तक की रिपोर्टों के मुताबिक आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे इसके अलावा पीडीपी के भी दो सांसद मतदान का बहिष्कार करेंगे। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के तीन सांसद भी मतदान से दूर रहेंगे क्योंकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से कांग्रेस की ओर से किसी वरिष्ठ नेता ने समर्थन के लिए संपर्क नहीं साधा है। हालांकि विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने दावा किया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अरविंद केजरीवाल से बातचीत हुई है।

 

माना जा रहा है कि एनडीए ने उपसभापति चुनाव के माध्यम से विपक्षी खेमे को मानसिक रूप से झटका देने का प्रयास किया है। भाजपा जोकि हर निगम सीट को लेकर भी काफी गंभीरता से चुनाव लड़ती है उसने उपसभापति चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसा तब है जबकि विपक्ष इस पद के चुनाव के लिए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन से ही बैठकें कर रणनीति बना रहा था।

 

प्रमुख खबरें

3rd Phase की वोटिंग ने बदल दी तस्वीर, क्या बीजेपी 370 पार कर रही है? फर्स्ट हाफ के चुनाव का Exit विश्लेषण

सदियों पुराने शिल्प को जीवित रखने वाले कश्मीर के शिकारा नाव निर्माताओं से मिलें

कांग्रेस नेता ही कांग्रेस की राम मंदिर के प्रति डरावनी सोच को कर रहे बेनकाब!

अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने काटी अपनी जीभ, अस्पताल में भर्ती