करतारपुर मसले पर सुषमा से मिले सिद्धू, कौर का दावा- स्वराज ने लगाई फटकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

नयी दिल्ली। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले और उनसे करतारपुर साहिब गलियारा (कॉरिडोर) को खोलने के लिए पाकिस्तान से वार्ता की पहल करने में मदद मांगी। केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने हालांकि दावा किया कि स्वराज ने इस मसले को ‘गड़बड़’ करने के लिए सिद्धू को फटकार लगायी ।उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दी गयी राजनीतिक मंजूरी का ‘दुरूपयोग’ किया।

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ करने के लिए नवजोत सिंह सिद्घू को फटकार लगायी। साथ ही निजी दौरे के लिए दी गयी राजनीतिक मंजूरी का गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार सेना प्रमुख को गले लगाने के लिए भी सिद्धू को फटकार लगायी गयी।’ सूत्रों ने बताया कि सिद्धू ने एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य के साथ सुषमा स्वराज से मुलाकात की। सिद्धू ने अपनी पाक यात्रा के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के गले मिलकर विवाद पैदा कर दिया था।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया