By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2016
मशहूर क्रिकेट खिलाडी एवं कमेंट्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सिद्धू ने आज पंजाबी में शपथ ली। सदन की बैठक शुरू होने से पहले सिद्धू को विभिन्न पक्षों के सदस्यों ने आकर बधाई दी।
सिद्धू के शपथ लेने के अवसर पर विशिष्ट दर्शक दीर्घा में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी बैठी थीं। सदन में आज भाजपा के भूपेन्द्र यादव ने शत्रु सम्पत्ति (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक पर विचार के लिए गठित राज्यसभा की प्रवर समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिए दिये गये समय को बढ़ाकर छह मई करने का प्रस्ताव किया। उनके इस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।