तुम्हारा आराध्य देव गिरगिट है... Dhoni को लेकर नवजोद सिंह सिद्धू उड़ाया अंबाती रायुडू का मजाक

By Kusum | Apr 09, 2025

पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर खत्म होने की कगार पर है। टीम को एक बार फिर हार झेलनी पड़ी है। पंजाब किंग्स ने उसे 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में धोनी पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। यहां तक कि डेवोन कॉन्वे को रिटायर करके रविंद्र जडेजा को लाया गया। बावजूद सीएसके मैच हार गई। चेन्नई के हारने के बाद सोशल मीडिया पर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू का खूब मजाक उड़ा। असल में रायुडू ने सीएसके के समर्थन में कई बातें कहीं थीं। 


अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी से भी भिड़ जाते हैं। इसी कड़ी में वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से भिड़ गए। दोनों के बीच बहस हुई। जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे थे तो सिद्धू ने कहा कि धोनी आज भागकर आ रहे हैं। इस बार इंटेंट भागने से ही पता लग रहा है। इस पर रायुडू ने कहा कि, जी हां बिल्कुल धोनी की चाल देखिए। बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। आज धोनी तलवार चलाएंगे। इस पर सिद्धू कहते हैं कि अरे यार, बल्लेबाजी करने आ रहे हैं या युद्ध लड़ने। इसी दौरान सिद्धू और अंबाती का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रायुडू सिद्धू से कह रहे हैं कि इतनी तेज से तो गिरगिट भी रंग नहीं बलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं। इसके जवाब सिद्धू कहते हैं कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो तुम्हारा है। इसे धोनी पर निशाना माना जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी सिद्धू ने कमेंट्री करते हुए धोनी पर निशाना साधा था। 


हालांकि, सिद्धू ही नहीं अंबाती रायुडू के अलावा साथी कमेंटेटर संजय बांगर से भी भिड़ गए। दरअसल, अंबाती रायुडू एमएस धोनी और सीएसके का जमकर समर्थन करेत हैं। वह लंबे समय से सीएसके और धोनी के भरोसेमंद रहे हैं और आरसीबी की आलोचना करते हैं। रायुडू और संजय बांगर के बीच मुंबई इंडियंस की स्ट्रेटजी को लेकर बहस हुई थी। ये बहस उस वक्त शुरू हुई जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को इम्पैक्ट सब के रूप में उतारा। संजय ने कहा कि मुझे लगता है कि फील्डिंग के दौरान मैदान पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी से मुंबई इंडियंस को नुकसान हो रहा है। वह हार्दिक पंड्या को बेहतर इनपुट दे सकते हैं। इस पर अंबातू ने बिना देरी किए कहा कि, हार्दिक को रोहित के इनपुट की जरूरत नहीं है। हार्दिक कप्तान हैं और वह अपने हिसाब से चलेंगे। इतना ही नहीं रायुडू ने ये भी कहा कि जब कोहली कप्तान थे और धोनी वहां मौजूद थे तब धोनी ने भी उन्हें हर बात पर सलाह नहीं देते थे। 


हालांकि, इस पर संजय बांगर ने जवाब देना चाहा तो रायुडू ने फिर से कहा कि, संजय भाई, कप्तान को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। इसके बाद संजय बांगर भी कहां चुप बैठे उन्होंने रायुडू से कहा कि आप ये सारी बातें इसलिए कह रहे हो क्योंकि आपने किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है। रोहित शर्मा ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील