IPL 2024: लोग उसे भगवान समझते हैं... विराट कोहली के आलोचकों पर बरसे नवजोत सिंह सिद्धू

By Kusum | Apr 29, 2024

आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और स्पिनरों के खिलाफ उनके खेल के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हर्षा भोगले से लेकर सुनील गावस्कर तक विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हालांकि, अभी भी ऑरेंज कैप उनके सिर पर सजी हुई है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 500 रन बनाए हैं और उन्होंने ये रन 147.49 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। विराट कोहली के आलोचकों का जवाब देने का जिम्मा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू ने उठाया है। सिद्धू ने कोहली के आलोचकों को जमकर लताड़ा है। 


सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, लोग सोचते हैं कि विराट कोहली भगवान हैं, वह इंसान है, तो वो इंसान की तरह ही खेलता भी है। उनका आलोचना करने के अलावा हम इस बात पर क्यों ध्यान नहीं देते कि उन्होंने 80 शतक लगाए हैं। ये उनका मजबूत पक्ष है और उनकी कमोजीर तो कुछ है ही नहीं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसने स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट पर खेला और गेंद को लॉफ्ट किया। आप बताइए कितने लोग ऐसा कर सकते हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर को स्पिन के खिलाफ कितने लोग हिट कर सकते हैं? आप उनसे और क्या कराना चाहते हैं?


विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचनाओं को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि, मैं आजकल बस स्ट्राइक रेट के बारे में सुनता हूं, लोग कोहली के पीछे पड़े हुए हैं। बॉस 7 से 15 ओवर के बीच में स्लो डाउन होना लाजमी है, स्पिनरों का इकॉनमी रेट, पेसर से कम होता है क्योंकि वे बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं। 

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री