By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2023
नौसेना के ‘इल्यूशिन -38 सी ड्रैगन’ नामक लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान ने 46 सालों की अपनी ‘गौरवशाली’ सेवा के बाद मंगलवार को आज विदाई ली।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस विमान की विदाई को लेकर गोवा के डाबोलिम में आईएनएस हंसा पर एक समारोह आयोजित किया गया। अधिकारियों के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, आईएल -38 स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस मौके पर मौजूद रहे।
एक अधिकारी के अनुसार, आईएनएएस 315 को एक अक्टूबर, 1977 को आईएल 38 के साथ नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था।