नौसेना ने एक मालवाहक जहाज में आग लगने के बाद अपने पोत को मदद के लिए भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

 भारतीय नौसेना ने द्वीपीय देश पलाऊ के ध्वज वाले एक जहाज के इंजन कक्ष में भीषण आग लगने के बाद उसकी सहायता के लिए अपने ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ पोत को तैनात किया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘स्टील्थ फ्रिगेट’ वह जहाज होता है जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वह दुश्मन की निगरानी प्रणालियों जैसे रडार या सोनार पर आसानी से न दिखे। पलाऊ के इस संकटग्रस्त जहाज में भारतीय मूल के चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। यह जहाज गुजरात के कांडला से ओमान के शिनास जा रहा था।

नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने रविवार को एमटी यी चेंग 6 की सहायता के लिए आए संदेश पर कार्रवाई की। यह जहाज अभी ओमान की खाड़ी में तैनात है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के चालक दल के 14 सदस्यों के साथ यह जहाजभारत में कांडला से ओमान के शिनास जा रहा था, तभी इसके इंजन कक्ष में भीषण आग लग गयी और जहाज में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि आईएनएस तबर से अग्निशमन दल और उपकरणों को नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा संकटग्रस्ट जहाज पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी