जेल में बंद नवाज शरीफ की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2019

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने शनिवार को नवाज शरीफ को जेल से अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया। कुछ दिन पहले विशेष मेडिकल बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा था कि पूर्व प्रधानमंत्री को हृदय संबंधित जटिलताएं हो रही हैं। शरीफ (69) अल-अजीजिया स्टील मील्स भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- यौन शोषण के जुर्म में फ्रांस के एक पादरी को जेल की सजा

शरीफ के स्वास्थ्य की निगरानी के लिये गठित विशेष मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद यह आदेश सामने आया है। बोर्ड ने सिफारिश की थी कि शरीफ को अस्पताल में भर्ती कर देना चाहिए। बोर्ड ने इस सप्ताह जेल में पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की जांच की थी। जेल प्रशासन को दिये निर्देश में पंजाब सरकार ने कहा कि नवाज शरीफ कई बीमारियों से ग्रसित रहे हैं और विदेश में कई बार दिल की बीमारी से संबंधित उपचार करा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- चीन के साथ व्यापार घाटा को बरकरार नहीं रहने दे सकते: ट्रंप

उनके इसी इतिहास को देखते हुए यह सलाह दी गयी है कि उन्हें आगे की चिकित्सकीय जांच/प्रबंधन के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जाये जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सकेगी। इसने निर्देश दिया कि अस्पताल भेजने के क्रम में और इलाज के लिये वहां भर्ती रहने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। पंजाब के सूचना मंत्री फयाजुल हसन चौहान ने कहा कि शरीफ को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि छह सदस्यीय चिकित्सकीय बोर्ड की रिपोर्ट को देखते हुए शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया गया है। मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने जेल में शरीफ को बेहद स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी और चूंकि चिकित्सकीय बोर्ड ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी इसलिए सरकार को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।’’

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज

कांग्रेस के साथ इंदौर में हो गया सूरत वाला खेल, पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, विजयवर्गीय ने किया स्वागत

Shahbaz Sharif के साथ भाई नवाज ने खेल कर दिया! पाकिस्थान में अब दो प्रधानमंत्री