नायब सैनी के सरकारी आवास और राज्य सचिवालय को मिला धमकी भरा ईमेल, बढ़ाई गई सुरक्षा

By अंकित सिंह | May 30, 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सरकारी आवास और राज्य सचिवालय को निशाना बनाकर फिदायीन (आत्मघाती) हमले की धमकी देने वाला एक ईमेल मिला है। जवाब में, CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और पुलिस ने दोनों स्थानों को खाली करा लिया। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और मुख्यमंत्री के आवास और सचिवालय दोनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री का आवास, संत कबीर कुटीर और सचिवालय चंडीगढ़ में स्थित हैं। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस और CISF ने दोनों जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Jyoti Malhotra का क्या है अजरबैजान कनेक्शन, वो देश जिसने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान का किया समर्थन


दोपहर करीब 3:15 बजे सूचना मिली कि कार्यालय भवन में बम हो सकता है। बम की धमकी मिलने के बाद सचिवालय परिसर को खाली करा दिया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और अपराध जांच विभाग हरियाणा सचिवालय में मौजूद हैं और हाई अलर्ट पर हैं। सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी पहुंच गए हैं और इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं। दफ्तर में एक फायर ब्रिगेड और एक एम्बुलेंस भी मौजूद है।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR COVID-19 Alert! दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की एंट्री, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद में तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए


इस बीच, दिल्ली में उद्योग भवन को भी परिसर को उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला। भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव को संबोधित ई-मेल में दावा किया गया था कि उद्योग भवन परिसर के अंदर आत्मघाती आईईडी का इस्तेमाल किया जाएगा। धमकी के बाद, इमारत को खाली करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए अलर्ट जारी किया गया। बम की धमकी मॉक ड्रिल से एक दिन पहले आई है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां ​​31 मई की शाम को पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों में सुरक्षा ड्रिल करने वाली हैं। ड्रिल अभ्यास, जिसे शुरू में स्थगित कर दिया गया था, गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर में होगा, जिसका उद्देश्य सीमा पार खतरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में तैयारियों को बढ़ाना और जागरूकता सुनिश्चित करना है।

प्रमुख खबरें

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री