मैंने कहा था मसूद अजहर को मत छोड़ो पर भाजपा ने नहीं सुनीः अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा द्वारा साल 1999 में अपहृत भारतीय विमान के बदले में अफगानिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर को छोड़ने पर शुक्रवार को सवाल उठाए। उन्होंने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया और कहा कि वक्त आ गया है जब प्रतिबंध लगाना बंद होना चाहिए और इन संगठनों से बातचीत शुरू होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मौजूदा सत्ता की वजह से अल्पसंख्यकों के मन में भय: फारूक अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने यहां एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘किसने अजहर को रिहा किया और कौन उसे कंधार लेकर गया? केंद्र को जवाब देना चाहिए। जब मैंने उन्हें अजहर को रिहा ना करने के लिए कहा था तो उन्होंने उस समय मेरी नहीं सुनी। आज मैं देश विरोधी हूं और वे देशभक्त हैं।’’ अब्दुल्ला अपहरण कांड के समय मुख्यमंत्री थे।

 

प्रमुख खबरें

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत