रिया के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा के ठिकानों पर एनसीबी की छापेमारी, पूछताछ के लिए किया तलब

By रेनू तिवारी | Sep 04, 2020

मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद कई दबे राज सामने आ रहे हैं। आजतक के साथ अपने इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने ये दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे। रिया नमे कहा कि वह सुशांत को ड्रग्सल लेने से मना करती थी। उन्होंने अपने आपको कहा कि आजतक उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली है लेकिन सामने आये सबूत रिया के झूठ की पोल खोल रहे हैं। व्हाट्सअप की चैट सामने आयी है जिससे ये बाद सामने आयी है कि रिया के भाई सुशांत को ड्रग्स उपलब्ध करवाते थे। इसके अलावा रिया के भी ड्रग्स लेने की बात सामने आयी है। अब इस चीज की पड़ताल एनसीबी कर रही हैं। इस केस में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही एनसीबी ने की है।

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि तड़के शुरू हुई छापेमारी के दौरान शौविक और मिरांडा दोनों को पूछताछ में शामिल होने के लिए सम्मन भी सौंपा गया। दोनों राजपूत के हाउस मैनेजर थे। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों के वहां मौजूद होने की वजह से दोनों ने अधिकारियों से कहा कि वे एनसीबी दल के साथ ही आएंगे।

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को बचाने का चल रहा है अभियान! सुशांत के परिवार को किया जा रहा है खूब बदनाम

अधिकारी ने बताया कि उन्हें एनसीबी के तलाशी दल द्वारा लाया जा रहा है और अब उनसे पूछताछ की जाएगी। एनसीबी ने इस मामले में अभी तक महाराष्ट्र की राजधानी में सक्रिय दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की आखिरी हीरोइन संजना सांघी ने मनाया अपना 24वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें

एजेंसी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट के बाद ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है। ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन की जांच के बाद यह रिपोर्ट साझा की थी। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून कोमृत मिले थे।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav