एनसीडीसी ने अप्रैल-सितंबर में 15,915 करोड़ के ऋण का वितरण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने वित्तवर्ष 2017-18 के पहले छह महीनों में रिकार्ड 15,915 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किये। विभिन्न प्रकार की सहकारिता परियोजनाओं के लिये वित्तपोषण करने वाली संस्था एनसीडीसी ने पिछले पूरे वित्तवर्ष में 25,270 करोड़ रुपये ऋण का वितरण किया था। एनसीडीसी की 82वीं आम परिषद की बैठक में संस्था के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि विगत तीन वर्षो में सहकारिताओं को वित्तीय सहायता जारी करने में एनसीडीसी ने उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान निगम ने 15,915 करोड़ रुपये का रिकार्ड ऋण वितरण किया जो वार्षिक लक्ष्य को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी ने गैर निष्पादक आस्तियों (एनपीए) के मामले में शून्य का स्तर कायम रखा है और उसकी ऋण वसूली 99.66 प्रतिशत से भी अधिक है। किसानों को लाभकारी आय सुनिश्चित करने में सहकारिताओं की भूमिका पर जोर देते हुए कृषि मंत्री ने उन्हें प्रत्यक्ष आपूर्ति श्रृंखला में निवेश करने तथा फसल कटाई बाद के आधारभूत ढांचों को विकसित करने में निवेश करने की अपील की।

सिंह ने यह सूचित भी किया कि सरकार ने गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित एनसीडीसी प्रशिक्षण संस्थान का एक राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में उन्नयन करने तथा इसका नाम बदलकर लक्ष्मणराव इनामदार एकेडमी फार कोपरेटिव स्टडीज एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट करने का फैसला किया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील