शिवाजी से तुलना वाली किताब के खिलाफ राकांपा की छात्र इकाई ने की शिकायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2020

औरंगाबाद। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की छात्र इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करने वाली एक किताब के लेखक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।  भाजपा नेता जय भगवान गोयल की किताब ‘‘आज के शिवाजी : नरेंद्र मोदी’’ से महाराष्ट्र में विवाद पैदा हो गया है। सत्तारूढ़ शिवसेना ने किताब पर पाबंदी लगाने की मांग की है और उसके सहयोगियों ने तुलना पर ऐतराज जताया है। यह किताब दिल्ली भाजपा कार्यालय ने रविवार को जारी की थी।

इसे भी पढ़ें: शिवाजी की तुलना मोदी से करने वाली किताब पर अपना रुख स्पष्ट करें छत्रपति के वशंज: राउत

नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस (एनएससी) की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अक्षय पाटिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सिडको थाने में शिकायत देकर गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।  छात्र संगठन ने अपने आवेदन में कहा, ‘‘ छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं और आज के किसी नेता के साथ उनकी तुलना करना उनका अपमान है।’’ पाटिल ने कहा, ‘‘इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं और लेखक जय भगवान गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गयी है।’’ सिडको थाने के एक अधिकारी ने आवेदन की पावती की पुष्टि की और कहा कि उचित कार्रवाई के लिए इसे वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।  शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन महाराष्ट्र विकास आघाड़ी ने किताब की आलोचना की है। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला