बिहार चुनाव में हार मान चुका है राजग, मंत्री कर रहे आवास खाली करने की तैयारी: पवन खेड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2025

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने रविवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने “हार स्वीकार” कर ली है और इसके कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहे हैं।

खेड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि “हार की आशंका को देखते हुए” सत्तारूढ़ गठबंधन के इशारे पर अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों को इधर-उधर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान के बाद मतदाताओं के उत्साह और अंतिम चरण (11 नवंबर) में होने वाले मतदान को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में दिख रहे रुझान के बाद राजग नेताओं ने हार मान ली है।”

खेड़ा ने आरोप लगाया, “हमें जानकारी मिली है कि उपमुख्यमंत्री समेत राजग सरकार के कई मंत्री अपने सरकारी आवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। यह भी संभव है कि जल्द ही उन स्थानों पर, जहां ये फाइलें रखी गई हैं, आग लगने की खबरें सुनाई दें।”

बिहार में चुनावी सभाओं में दिए गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “कट्टा” संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं का अपमान किया है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”उल्लेखनीय है कि मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी और बेतिया की सभाओं में कहा था कि लोग बिहार में राजद के नेतृत्व वाले विपक्ष को इसलिए वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आए तो उनका शासन लोगों के सिर पर ‘कट्टा’ (देसी पिस्तौल) तान देगा और कहेगा ‘हाथ ऊपर करो’।

प्रमुख खबरें

Space में AI Data Centers स्थापित करेगा China, धरती पर बढ़त हासिल करने के बाद ड्रैगन की नजर आकाश पर

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, कप्तान Salman Ali Agha No.3 पर करेंगे बल्लेबाजी

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?