विराट कोहली को आउट करने का एडम जम्पा ने बताया तरीका, क्या आप जानते हैं ?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

राजकोट। आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने गुरूवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है और उन पर हावी होने के लिये मजबूत व्यक्तित्व का होना जरूरी है, हालांकि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में अभी तक उन्हें छह बार आउट कर चुके हैं। जम्पा ने सीमित ओवरों में भारतीय कप्तान पर दबदबा बनाने के बावजूद कहा कि कोहली को आउट करना बहुत मुश्किल है। 

इसे भी पढ़ें: पुराने आंकड़ों से सीखकर सीरीज में आगे बढ़ेंगे विराट के शेर

शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे से पहले जम्पा ने कहा, ‘‘मेरी गेंदबाजी आक्रामक होगी। मुझे लगता है कि अगर आप बैकफुट पर हों और आप रक्षात्मक होना चाहते हो तो कोहली आपके ऊपर हावी हो सकता है। भारत में इन शानदार खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिये सबसे अहम चीज है कि आपमें थोड़ा जज्बा होना चाहिए।’’ जम्पा ने वनडे में कोहली को चार बार और टी20 में दो बार आउट किया है। मुंबई में मंगलवार को श्रृंखला के शुरूआती मैच में जम्पा ने अपनी ही गेंद पर तेज कैच लपककर कोहली को आउट किया था। 

सत्ताईस साल के स्पिनर ने कहा, ‘‘आप शायद जानते हो कि आपकी गेंद पर बाउंड्री लगेंगी लेकिन आप इससे प्रभावित होते हो तो यह आपके लिये बुरा हो सकता है। मैंने उन्हें अब कई बार आउट कर दिया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा कुछ देखा जा सकता है। वह अब भी मेरे खिलाफ 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार पर MS धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताई यह अहम बात

जम्पा ने 49 मैचों में 66 वनडे विकेट झटके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। मैंने अब तक जिन मुश्किल खिलाड़ियों को गेंदबाजी की है, वह उनमें से एक है। पहले वनडे के बाद वह और खुलकर खेलेगा। यह एक बड़ी चुनौती होने वाली है।’’ कोहली ने हाल में जम्पा की तारीफों के पुल बांधे थे, इस बाबत पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह विराट से मिली बहुत अच्छी तारीफ है। मैं दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक नहीं हूं। कुलदीप यादव और राशिद खान जैसे गेंदबाजों को खेलना सचमुच काफी कठिन है। लेकिन मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं मजबूत जज्बे वाला खिलाड़ी बनूं।’’

इसे भी देखें: पुराने आंकड़ों से सीखकर सीरीज में आगे बढ़ेंगे विराट के शेर

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav