Neeraj Chopra के फिनलैंड में अभ्यास को मंजूरी मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को जून में होने वाले गोल्ड स्तर के दो टूर्नामेंटों के लिये फिनलैंड में अभ्यास को बृहस्पतिवार को मंजूरी मिल गई। युवा कार्य और खेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा फिनलैंड के कुओर्ताने ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर पर अभ्यास करना चाहते हैं। हाल ही में विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे चोपड़ा ने 2022 में भी वहां अभ्यास किया था।

अन्य प्रस्तावों में मिशन ओलंपिक सेल ने टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन के ताईवान में अभ्यास को भी मंजूरी दे दी। सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानशेखरन के निजी कोचों को विभिन्न टूर्नामेंटों में साथ ले जाने को भी मंजूरी दे दी। वित्तीय सहायता में हवाई यात्रा का खर्च, शिविर का खर्च, रहने और चिकित्सा बीमा का खर्च और आउट आफ पॉकेट भत्ता शामिल होगा। एमओसी सदस्यों ने नौकायन खिलाड़ी सलमान खान को टॉप्स विकास समूह में शामिल किया।

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस