थाई फिल्म ‘बैड जीनियस’ का हिंदी रीमेक बनाएंगे फिल्मकार नीरज पांडे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

मुंबई। फिल्मकार नीरज पांडे खासी कमाई करने वाली थाई फिल्म ‘बैड जीनियस’ का बॉलीवुड में रीमेक बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म असल कहानी पर आधारित है। यह उन छात्रों की कहानी है जो विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश की खातिर परीक्षा में धोखाधड़ी करते हैं। इसमें किशोरों से जुड़े सामाजिक मुद्दों और कक्षा में असमानता के मुद्दे को भी छुआ जाएगा।

पांडे ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हम अच्छी कहानियों और सामग्री की खोज में रहते हैं। ‘बैड जीनियस’ एक शानदार फिल्म है। हम इस फिल्म की परिकल्पना भारतीय संवदेनाओं के मुताबिक करेंगे। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।’ रिलायंस एंटरटेनमेंट और उसकी साझेदार फ्राइडे फिल्मवर्क्स की कंपनी प्लान सी स्टूडियो इस फिल्म का रीमेक एजर एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बना रहे हैं।

‘बैड जीनियस’ वर्ष 2017 में रिलीज हुई थी। इसने करीब 10 करोड़ बाट (थाई मुद्रा) की कमाई की थी और इसके साथ ही यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थाई फिल्म बन गई थी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM