भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर

By अंकित सिंह | Jul 16, 2019

पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी आंदोलन के बड़े नेता रहे चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता हासिल की। नीरज शेखर ने कल ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था। बाद में उन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

 

बताया जा रहा है कि वह हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। नीरज शेखर ने 2007 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और बलिया से जीत हासिल की थी। 2009 में भी वह बलिया से चुनाव जीतकर सांसस बने थे। 

प्रमुख खबरें

America में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं, कई लोग हुए घायल

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर