NEET PG 2025 Postponed: अब 15 जून को नहीं होगी परीक्षा नीट पीजी परीक्षा, जल्द जारी होगी नई डेट

By अंकित सिंह | Jun 02, 2025

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2025 को स्थगित कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि परीक्षा दो शिफ्टों के बजाय एक ही शिफ्ट में आयोजित की जानी चाहिए। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड NEET-PG 2025 को एक ही पाली में आयोजित करेगा। 15.06.2025 को होने वाली NEET-PG 2025 को स्थगित कर दिया गया है। 


NEET PG 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करने की आवश्यकता के कारण, जल्द ही नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी। NEET PG भारत में मेडिकल स्नातकों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो MD, MS और PG डिप्लोमा कार्यक्रमों जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं। यह राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: Govt Bank Vacancy 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रिटायर्ड लोगों के लिए निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगा दोबारा नौकरी का मौका


इससे पहले न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ ने संबंधित प्राधिकारियों को एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करने और पूर्ण पारदर्शिता व सुरक्षित केंद्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित करने से मनमानी होती है। पीठ में न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया भी शामिल थे। न्यायालय ने कहा, “किसी भी दो प्रश्नपत्रों के कठिनाई या सरलता का स्तर एक समान नहीं कहा जा सकता।” न्यायालय ने कहा कि सामान्यीकरण को अपवादस्वरूप मामलों में लागू किया जा सकता है, लेकिन इसे हर साल नियमित रूप से लागू नहीं किया जा सकता। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी