पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय : पाक एनएसए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मुईद युसूफ ने बुधवार को आरोप लगाया कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पड़ोसी देशों के सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामाबाद को बदनाम करने के लिए सक्रिय हैं। सूचना मंत्री फवाद चौधरी के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूसुफ ने आरोप लगाया, “अफगानिस्तान की नाकामियों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिशें की जा रही हैं। जैसे-जैसे तालिबान के हमले तेज़ होते जा रहे है, उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: भारत को दुनिया के अन्य देशों के साथ जुड़ने की आवश्यकता: वाणिज्य सचिव

उन्होंने आरोप लगाया, “आपको बता दें कि पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए अफगान और भारतीय अकाउंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने इन दावों का खंडन किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन कर रहा है। सूचना मंत्री चौधरी ने दावा किया कि जून 2019 से अगस्त 2021 तक के ट्विटर ट्रेंडों के विश्लेषण से पता चला है कि “भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष ट्रेंडों का नेतृत्व किया और भारत की मदद करने वाला स्थानीय संगठन पीटीएम (पश्तून तहफुज आंदोलन) और उसके कार्यकर्ता हैं।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके