मोदी के समक्ष खांडू ने रखी अरुणाचल की समस्या, कहा- पड़ोसी देश रोक रहे हैं विदेशी निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2019

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन की तरफ इशारा करते हुए शनिवार को दावा किया कि एक पड़ोसी के एतराज के चलते उनके राज्य में विदेशी निवेश नहीं आ रहा और केन्द्र सरकार को इसका समाधान करना चाहिए। खांडू ने यह बात एक कार्यक्रम में कही जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे। खांडू ने यहां इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन पड़ोसी देश की आपत्ति के चलते विदेशी निवेश नहीं आ रहा है।’

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में रखी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला

खांडू ने चीन का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ था। भारत ने लगातार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका एक अभिन्न अंग है लेकिन चीन ने इस प्रदेश पर भारत की दावेदारी को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। शनिवार को भी चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर विरोध जताया लेकिन भारत ने यह कहते हुए उसे खारिज कर दिया कि उसके नेता देश के किसी अन्य हिस्से की भांति अरुणाचल का दौरा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल के पूर्व CM का BJP से इस्तीफा, कहा- पार्टी नहीं कर रही राज धर्म का पालन

खांडू ने विदेशी निवेश के बाधित होने के किसी विशिष्ट मामले का जिक्र नहीं किया लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह एशियाई विकास बैंक के वित्तपोषण वाली सिंचाई परियोजना पर जून 2009 में चीन की आपत्ति की तरफ इशारा कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

Goa nightclub fire: लूथरा ब्रदर्स ने भारत लौटकर जांच में सहयोग का भरोसा दिया

IndiGo में फिर संकट: DGCA की कड़ी निगरानी, बेंगलुरु एयरपोर्ट से 60 उड़ानें रद्द

Coach Gambhir के लचीले बैटिंग ऑर्डर वाले बयान पर डिविलियर्स ने जताई सहमति, टीम की फॉर्म पर भी की बड़ी टिप्पणी

Smriti Mandhana ने मुश्किल वक्त में मानसिक मजबूती पर खोला दिल, बोलीं “क्रिकेट ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”