भारत के साथ खड़ा नेपाल, पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2019

काठमांडू। पुलवामा आतंकी हमले केविरोध में नेपाल में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस हमले में भारतीय सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हो गये थे। अधिकारियों ने बताया कि परसा, मजोत्तरी रूपनदेही और आसपास के अन्य जिलों में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया, हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 14 फरवरी को किए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर भारत के जबाव से डरा पकिस्तान, सेना में जारी किया ''अलर्ट''

इस बीच नेपाल में भारतीय दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन दिया। भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी ने बताया, ‘‘हमने अपना कर्तव्य निभाते हुये शहीद होने वाले जवानों के परिवार के सदस्यों को एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।’’

इसे भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले पर कुछ दल देश के साथ नहीं दिखते: भाजपा

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दूतावास में इस समय करीब 100 लोग काम कर रहे हैं जिन्होंने योगदान दिया है क्योंकि हमारा दृढ़ता से मानना है कि आतंकवाद को किसी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता और हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ हैं।’’ शुक्रवार को एक कैंडल लाईट मार्च भी निकाला गया।

प्रमुख खबरें

शुरुआती कारोबार में आई तेजी, सेंसेक्स 74,206 के पार, निफ़्टी भी 93 अंक चढ़ा

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट

Mumbai Airport पर 8.37 करोड़ रुपये का सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त; 10 लोग गिरफ्तार

Israe ने ‘Al Jazeera’ को देश में अपना कामकाज बंद करने का आदेश दिया