नेपाल ने महाकाली नदी की घटना पर भारत को राजनयिक नोट भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2021

 नेपाल ने पिछले महीने कथित तौर पर भारतीय अर्द्धसैनिक बल एसएसबी की मौजूदगी में महाकाली नदी में एक नेपाली व्यक्ति के लापता होने तथा एक भारतीय हेलीकॉप्टर के नेपाली वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के आरोपों के संबंध में भारत सरकार को एक राजनयिक नोट भेजा है।

भारत की सीमा से लगे धारचूला जिले की ब्यास नगर पालिका के रहने वाले 30 वर्षीय जय सिंह धामी30 जुलाई को महाकाली नदी में गिर गये थे। यह नदी भारत के साथ नेपाल की पश्चिमी सीमा पर बहती है। धामी रस्सी की मदद से नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। नेपाली मीडिया की खबरों में आरोप लगाया गया है कि वह नदी में गिर गये और लापता हो गये क्योंकि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवानों ने कथित तौर पर नदी के दूसरी तरफ से रस्सी काट दी थी।

नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति ने कहा कि घटना के दौरान भारत का बल एसएसबी उपस्थित था। यहां विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘‘नेपाल के विदेश मंत्रालय ने मामले के संबंध में भारतीय दूतावास, काठमांडू के माध्यम से भारत सरकार को एक राजनयिक नोट भेजा।’’

सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और विपक्ष दोनों ने इस मुद्दे को उठाया है। अंतत: शेर बहादुर देउबा सरकार को राजनयिक नोट भेजने का फैसला लेना पड़ा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर द्वारा कथित रूप से नेपाल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने से संबंधित विषय को भी पत्र में उठाया गया है।

विदेश मंत्रालय ने नेपाली शख्स के लापता होने के मामले में सरकारी जांच समिति की रिपोर्ट के संबंध में गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के आधार पर भारत को राजनयिक नोट लिखा। जांच समिति ने सिफारिश की है कि इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के माध्यम से भारत सरकार के साथ उठाया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन