बाटा के दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 29.77 % बढ़कर 55.66 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2018

नयी दिल्ली। पमुख फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 29.77 प्रतिशत बढ़कर 55.66 करोड़ रुपये हो गया। बंबई शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले वर्ष की समान तिमाही में 42.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। सूचना में बताया गया है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 687.96 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 601.72 करोड़ रुपये थी। बाटा इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा,"हमने दूसरी तिमाही में पोर्टफोलियो रीफ्रेश के साथ विकास गति बनायी है, और हम शीर्ष त्योहार के मौसम की वजह से इसे जारी रखने की उम्मीद करते हैं। हमारी प्रमुख श्रेणियों को आगे बढ़ाने के लिए युवा आइकन का उपयोग करने की रणनीति ने सकारात्मक परिणाम दिये हैं।"

प्रमुख खबरें

Pawar ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया

अदालत ने Porn Star से जुड़े मामले में Trump को अवमानना का दोषी ठहराया, जुर्माना लगाया

Chandrapur वन क्षेत्र में छह लोगों को मारने वाले नरभक्षी बाघ को दो महीने के अभियान के बाद पकड़ा गया

पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करना क्रूरता : High Court