नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-इजरायल एक साथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2021

यरुशलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नयी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुई आतंकी घटना के बाद अपने प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए किए गए भारतीय प्रयासों के लिए सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ था। धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थीं। नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और भारत में इजरायली दूतावास के बाहर हुई आतंकी घटना के बाद इजरायली प्रतिनिधियों की सुरक्षा की दिशा में उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका देश हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत इजरायल के साथ अपना सहयोग जारी रखेगा।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने इस आतंकी घटना की निंदा की और कहा कि इसे अंजाम देने वालों को सजा दिलाने के लिए भारत अपने सारे संसाधनों को झोंक देगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आतंकी घटना की भारत पूरी तरह जांच करेगा और दोषियों को दंडित करेगा। हमारे बीच नजदीकी और अहम सुरक्षा सहयोग जारी रहेगा। हमने कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी चर्चा की।’’ भारत द्वारा कोरोना का टीका इजाद करने और टीकाकरण अभियान चलाने पर नेतन्याहू ने मोदी को बधाई दी। 

 

इसे भी पढ़ें: बजट के बाद एक सवाल के जवाब में बोलीं वित्त मंत्री, हम समझ सकते हैं, किसान सीमा पर क्यों बैठे हैं...


इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने टीकों के उत्पादन और इजरायल को इसकी आपूर्ति को लेकर भी चर्चा की। भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नेतन्याहू से फोन पर हुई वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारत इजरायली राजनयिकों और उनके परिसरों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देता है। बयान में कहा गया, ‘‘इस सिलसिले में दोनों देशों की जांच एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि जताई।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी