Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब के नाम से फेसबुक पर बना नया अकाउंट

By रितिका कमठान | Dec 12, 2022

दिल्ली के महरौली में हुई श्रद्धा वॉकर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस ने मामले में कई खुलासे किए है। ऐसे में अब फिर से कई असंवेदनशील बातें की जा रही है, जो चर्चा में बनी हुई है। मामले का आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है। 

 

इसी बीच जानकारी आई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नाम से नया अकाउंट भी शुरू किया गया है। इस अकाउंट को हाल ही में शुरू किया गया है। अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में आफताब की फोटो को लगाया गया है। इस अकाउंट में कवर फोटो के तौर पर श्रद्धा और आफताब की फोटो लगाई गई है। 

 

अब तक इस अकाउंट में कुल 613 लोग जुड़ चुके हैं और आफताब के फ्रेंड्स बन चुके है। फेसबुक प्रोफाइल में लिखा गया है कि वो उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। इस प्रोफाइल से अब तक दो पोस्ट हुए थे। इसमें ये भी लिखा गया है कि आफताब किसी अवनी नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में है।

 

सोशल मीडिया में ये भी चर्चा हो रही है कि आफताब के नाम से अकाउंट बनाना और उससे पोस्ट करना काफी असंवेदनशील है। साथ ही, नेटिज़न्स का एकमत हो कर कहना है कि आफताब के क्रूर कृत्य का किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। इस बीच श्रद्धा वाकर की हत्या पर आफताब के कुछ दोस्तों ने भी कमेंट किया है। 

 

ये है मामला

आफताब ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया, जिसे उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा