महाराष्ट्र विधानसभा में नया विधेयक पेश, नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की होगी स्थापना

By अभिनय आकाश | Jun 30, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक विधेयक पेश किया, जिसमें अगले वर्ष 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले विशाल कुंभ मेला के लिए नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना की मांग की गई है। नए विधेयक में नासिक और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ आसपास के अन्य क्षेत्रों में कुंभ मेले और उससे जुड़ी गतिविधियों के आयोजन और प्रबंधन के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान है। ध्यान रहे कि इस प्राधिकरण पर अध्यादेश इस साल 4 जून को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद जारी किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: मराठी पर हिंदी थोपने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, भाषा विवाद पर फिर बोले राज ठाकरे

नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण: आपको जो कुछ भी जानना चाहिए

विधेयक के अनुसार, 22 सदस्यीय प्राधिकरण का नेतृत्व नासिक संभाग आयुक्त करेंगे, और इसमें नासिक कलेक्टर और नासिक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उपाध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्ष के पास कुंभ मेले के लिए सेवाओं, सुविधाओं, परिसरों, वाहनों आदि की मांग करने के लिए सरकारी विभागों और अन्य अधिकारियों को निर्देश देने की शक्ति होगी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड के 13 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

समय-समय पर प्राधिकरण के काम की समीक्षा करने के लिए मंत्रियों की एक समिति भी गठित की जाएगी। सिंहस्थ कुंभ मेला अगले साल 31 अक्टूबर को नासिक के त्र्यंबकेश्वर और रामकुंड में 'ध्वजारोहण' (ध्वजारोहण) के साथ शुरू होगा। 24 जुलाई, 2028 को ध्वज को उतार दिया जाएगा, जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट का समापन होगा। इस मेगा इवेंट में कई करोड़ तीर्थयात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी