सशक्त नए भारत की नींव रखेगी नई शिक्षा नीति: मुख्तार अब्बास नकवी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 29, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आ रही है जो “सशक्त नए भारत” की नींव रखेगी और इससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि केंद्रीय बजट 2020-21 में शिक्षा के लिए 99 हजार 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । मोदी सरकार ने 2014 के बाद से स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।

इसे भी पढ़ें: अजमेर उर्स पर नकवी ने चढ़ाई PM मोदी की चादर, शांति और सौहार्द की कामना की

उन्होंने कहा, ‘‘ लगभग तीन दशक बाद अब देश में हमारी सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आ रही है। नई शिक्षा नीति “सशक्त नए भारत” की नींव रखेगी। नई शिक्षा नीति के आने से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।’’ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ पारंपरिक भारतीय शिक्षा को भी पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कार और संस्कृतिव्यक्ति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। प्राचीन भारतीय संस्कार और वर्तमान की आधुनिक शिक्षा को एक सूत्र में पिरोकर  नए भारत  के निर्माण की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कुछ लोग भ्रम फैलाकर सौहार्द, धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचा रहे: नकवी

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज भारत सस्ती, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन एजुकेशन केंद्र  बन गया है। केंद्रीय मंत्री ने समारोह में एपीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं को मैनेजमेंट कोर्स की डिग्री प्रदान की। इस अवसर पर एपीजे स्कूल आफ मैनेजमेंट के संचालक मंडल के सदस्य आदित्य बेरलिया भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया