अनंत कुमार ने कहा, कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार होगी अस्थाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2018

बेंगलूरू। कनार्टक की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को हास्यास्पद करार देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कर्नाटक की नयी जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार दिशारहित है और यह केवल अस्थाई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि नयी सरकार दिशारहित है और मुख्यमंत्री ने बिना विभाग दिए 25 मंत्री बना दिए हैं।

कुमार ने कहा, ‘यद्यपि जनता ने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा को दीं, लेकिन जद (एस) और कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बना ली। यह (सरकार) केवल अस्थाई है।’ उन्होंने कहा, ‘गठबंधन के दोनों दलों के कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। इसलिए गठबंधन बहुत कम समय तक रहेगा।’ नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि यह 80 साल से आरएसएस की नि:स्वार्थ राष्ट्र सेवा पर एक मुहर है।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला